Deshhit: आजादी का दुख मनाएगा पाकिस्तान...15 अगस्त से पहले मोदी ने दिया झटका!
Aug 11, 2023, 22:11 PM IST
दुनिया की सुपर पावर अमेरिका और भारत की मजबूत होती दोस्ती की हर खबर पाकिस्तान को बेचैन करती है और अमेरिका से आई दो खबरों से पाकिस्तान ये बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई है. पहली खबर अमेरिका में एक भारतीय मूल के सांसद ने अमेरिकी संसद में 15 अगस्त को National Day of Celebration डिक्लेयर करने का प्रस्ताव पेश किया है और भारत में अमेरिकी सांसदों का एक दल भारत के इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने भी आ रहा है. जबकि पाकिस्तान के हालात इतने खराब हैं कि वहां के लोग 14 अगस्त यानि अपनी आजादी के दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. पाकिस्तानियों के लिए इस बार का 14 अगस्त किसी सदमे से कम नहीं है.