Deshhit: ब्रह्मोस से होगा पाकिस्तान का अंत...! भारत बेचेगा रूस को Made In India मिसाइल!
Jul 25, 2023, 00:01 AM IST
जल्द ही भारत में बनी एक मिसाइल को रूस एक्सपोर्ट करने का फैसला हो सकता है.. अब तक भारत की पहचान विदेशों से हथियार खरीदने वाले देश की रही है.. पर हमारे वैज्ञानिकों की वजह से अब हम Weapons का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन दोनों कर रहे हैं..देशहित की स्पेशल रिपोर्ट में Made In India मिसाइल पर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.