Abu Dhabi Temple: अबू धाबी मंदिर देख जल उठा पाकिस्तान
सोनम Feb 15, 2024, 21:08 PM IST Pakistan reaction on UAE Hindu Temple BAPS: अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुए करीब 24 घंटे होने वाले हैं..और ये खबर यूएई से पाकिस्तान तक पहुंच गई है.. पाकिस्तान में चर्चा सिर्फ दो मुद्दों पर हो रही है. पहली- एक मुस्लिम देश में मंदिर बनाने की अनुमति क्यों दी गई है और दूसरी- यूएई के मुस्लिम शासक ने ऐसा करके मजहब के साथ ठीक नहीं किया है. पाकिस्तान में भारत से जुड़ी हर खबर पर बहस होती है. अबू धाबी में मंदिर की खबर आने के बाद पाकिस्तानी सदमे में हैं.