Deshhit: संसद नया हो या पुराना...हंगामा जारी रहेगा `हमारा` !
May 27, 2023, 20:36 PM IST
कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने कल होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से दूर रहने का फैसला किया है. 28 मई यानि कल भारत को नया संसद भवन मिलने जा रहा है. नए संसद भवन में सनातन भारत की झलक देखने को मिलेगी. तो वहीं विपक्ष ने इसे पीएम मोदी का कार्यक्रम बताया है.