Japan Plane Fire Update: Deshhit: जापान में कैसे जला विमान?
सोनम Jan 02, 2024, 22:00 PM IST नए साल 2024 के अभी बस 2 दिन ही बीते हैं. शुरूआती दो दिनों में ही जापान पहले भयानक भूकंप और फिर भीषण आग का चश्मदीद बन गया. जापान के एक एयरपोर्ट पर 379 लोगों की जान आग के गोले में लिपट गई लेकिन वो सुरक्षित बच निकले. एक हवाई जहाज दूसरे छोटे विमान से टकराया तो लगा कि अब सब कुछ खत्म हो जाएगा लेकिन चुस्त तैयारी और सुझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस विमान में आग लगी वो जापान कोस्ट कार्ड के एक विमान MA722 से टकराया जिसके बाद उसमें आग लगी।