Deshhit: पीएम मोदी ने छात्रों के माता-पिता को कौन से दिए 6 मंत्र?
Jan 29, 2024, 21:46 PM IST
Deshhit: मोदी सर और छात्र एक बार फिर मिले हैं. परीक्षा पे चर्चा शुरू हुई और पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों से आए 3 हजार बच्चों समेत देश भर के बच्चों और अभिभावकों की क्लास ली। साथ ही उन्हें सफलता का मोदी मंत्र दिया। पीएम सर की क्लास में बेहद सरल और मजेदार अंदाज़ में बच्चों के सवाल लिए और उनके वो जवाब दिए. जिससे बच्चे बहुत प्रभावित हुए। छात्र दूसरों से प्रतिस्पर्धा को लेकर दुविधा में दिखे तो मोदी सर ने उनको बेहद अहम टिप्स देना शुरू किया।