Deshhit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला
Dec 22, 2024, 23:10 PM IST
आज पीएम मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान मिला..जिसे पाने वाले वो पहले भारतीय पीएम बन गये हैं..प्रधानमंत्री दो दिनों तक कुवैत में रहे.. कुवैत और भारत के संबंध करीब आ रहे हैं..एक मुस्लिम देश से भारत के रिलेशन में कामयाबी के नये चैप्टर लिखे जा रहे हैं..इसलिये कुवैत से आई तस्वीरों पर पाकिस्तानी भी चर्चा करते रहे.