Pneumonia Oubreak in China: चीन में नए वायरस ने मचाया कोहराम!
Nov 27, 2023, 20:54 PM IST
चीन के कई शहरों में रहस्यमयी बीमारी ने खासकर मासूम बच्चों को जकड़ लिया है.. विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत पूरी दुनिया की निगाहें एक बार फिर चीन पर लग गई हैं. बच्चों के मुंह पर मास्क बता रहा है कि ये किसी खास रहस्यमय बीमारी का शिकार हो रहे हैं.. इनका बुखार लगातार चेक हो रहा है.. इन्हें मास्क पहनाया जा रहा है.. करीब 3 साल पहले की कोरोनाकाल की याद ताज़ा हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी के चपेट में आने वाले लोगों के लक्षण भी एक जैसे ही दिखते है.