Deshhit: एक झटके में बदली महाराष्ट्र की सियासत, नए `उद्धव` बनेंगे शरद पवार?
Jul 03, 2023, 23:12 PM IST
रविवार को अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने के बाद राज्य की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है. लेकिन इससे 51 साल में पहली बार एक खास राजनीतिक सीन बन रहा है.