Deshhit: अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार
Deshhit: ममता सरकार के खिलाफ आज भी लोगों की नाराज़गी सड़कों से लेकर अदालत के भीतर भी दिखी है। देश न्याय मांग रहा है तो न्याय का मंदिर ममता सरकार से ऐसे तीखे सवाल कर रहा है..जिसके लिए उन्हें जवाब देना भारी पड़ रहा है। 14 अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल में तोड़-फोड़ हुई...अदालत ने इस बिगड़े हालात पर ममता सरकार से सवाल पूछे. लेकिन उनके जवाबों से नाखुश दिखे. कलकत्ता हाईकोर्ट नहीं चाहता कि इतने गंभीर मामले में जरा सी भी लापरवाही हो.