Deshhit: विदेशी दौरों पर पुतिन का बॉडी डबल?
Dec 15, 2023, 22:30 PM IST
क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने हमशक्ल को सार्वजनिक समारोहों में भेजते हैं...क्या पुतिन की जगह उनका कोई बॉडी डबल विदेशी दौरों पर जाता है । पश्चिमी मीडिया इस तरह के तमाम आरोप पुतिन पर लगाती रही है । राष्ट्रपति पुतिन से एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ही ये सवाल पूछ लिया और इसके बाद वो सच सामने आ गया... जिसके बारे में पूरी दुनिया कई दशकों से जानना चाहती है । फिलहाल पुतिन ने बॉडी डबल पर सफाई दे दी है..लेकिन रूस की सत्ता पर दो दशकों से बरकरार पुतिन की जिंदगी काफी रहस्यमयी है...ऐसे में पुतिन की सफाई के बाद बॉडी डबल वाले सवाल उठने बंद हो जाएंगे इसकी उम्मीद कम है.