Deshhit: हवा में होगी चीन-पाकिस्तान की मौत ! अंबाला और भूटान में रफाल की तैनाती
Jun 01, 2023, 21:13 PM IST
भारतीय वायु सेना के 4 रफाल विमानों ने आज लगातार 6 घंटों तक उड़ान भरी है. रफाल लड़ाकू विमान ने LAC से उड़ान भरी और दुश्मनों को नेस्तनाबूत करते हुए हिंद महासागर में अपने टारगेट पर हमला किया. इसके बाद सभी लड़ाकू विमान अपने बेस में पहुंच गए.