Deshhit: राहुल गांधी ने लगाई मुहर ! Congress की मोहब्बत केवल `मुस्लिम` लीग से ?
Jun 02, 2023, 20:44 PM IST
राहुल गांधी ने अमेरिका में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बता दिया है. जिससे एक बाद फिर देश में जिन्ना पर बहस छिड़ गई हैं. जिसके बाद अब राहुल गांधी पर BJP हमलावर हो गई है.