Deshhit: संभल प्रशासन ने बंद पड़े पुराने मंदिर को फिर से खोल दिया
Dec 15, 2024, 00:14 AM IST
संभल की पहचान...मुस्लिम बहुल जिले से होती थी..लेकिन अब योगी आदित्यनाथ संभल के चक्रव्यूह को एक-एक कर भेद रहे हैं । ये चक्रव्यूह कट्टरपंथियों का रचा हुआ था...जो पिछले कुछ सालों में संभल में तैयार किया गया था और उस पर बुलडोजर चल रहा है ।