Deshhit: संदेशखाली का खलनायक शेख शाहजहां पिछले 50 दिनों से फरार
Feb 26, 2024, 11:05 AM IST
Deshhit: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं का उत्पीड़न हुआ. शाहजहां शेख के खिलाफ जबरन जमीन हड़पने और ईडी पर हमले के आरोप लगे हैं. जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार घिर गई है. जिसका पूरा सच जानने के लिए आज फैक्ट फाइंडिग टीम संदेशखाली जाना चाहती थी. पुलिस ने सच तो जानने नहीं दिया, बल्कि उसी टीम को कुछ घंटों के लिए गिरफ्तार कर लिया. जबकि संदेशखाली का खलनायक शेख शाहजहां पिछले 50 दिनों से फरार है. पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है. सवाल है कि आखिर ऐसा कौन सा सच ममता सरकार छिपाना चाहती है, जिसके लिए संदेशखाली जाने वाले रास्ते पर बंगाल पुलिस खड़ी है और सच जानने से रोक रही है।