Bahraich Bulldozer Action: बहराइच में योगी के लिए `जोखिम` है?
Oct 23, 2024, 02:48 AM IST
बहराइच में योगी प्रशासन अपने बुलडोजर के साथ पहुंचा था..लेकिन अब हाइकोर्ट के बाद ...सुप्रीम कोर्ट ने भी योगी सरकार को बड़ी बात कह दी है..साथ ही बता दिया है कि अगले 24 घंटे तक यानी जब तक बुद्धवार के दिन सुनवाई नहीं हो जाती...कार्रवाई आगे ना हो तो अच्छा रहेगा.... दूसरी ओर बीजेपी के नेता सुरेश्वर सिंह ने खुद ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया है.. जिसके बाद अब विपक्ष को हमला करने का बड़ा मौका मिला है.. क्या है पूरी रिपोर्ट...देखिए..