Deshhit: Seema की लव स्टोरी का होगा `दी एंड`, Hindustani से प्यार करना Pakistani सीमा को पडेगा भारी?
Jul 12, 2023, 00:26 AM IST
Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा को हिंदुस्तानी लड़के सचिन से प्यार करना भारी पड़ सकता है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में सीमा को फांसी देने की मांग की जा रही है. सीमा हैदर ने भी ज़ी न्यूज से बातचीत में कहा कि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसकी गर्दन काट दी जाएगी.