Deshhit: सीमा का Love Triangle ! भारत आने का मकसद हुआ उजागर
Jul 21, 2023, 20:14 PM IST
सीमा ने अब तक हिंदुस्तान की मीडिया और एजेंसी को ये ही बताया है वो सचिन की दीवानी है और सचिन के प्यार में वो सारी दुश्वारियों को झेलते हुए अपने चार बच्चों के साथ कराची से वाया नेपाल हिंदुस्तान आई है. लेकिन आज हम आपको इस मामले में एक दिलचस्प जानकारी देने जा रहे हैं. जानकारी कहीं और से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से ही आ रही है और सीमा के बारे में कहा जा रहा है कि वो भारत किसी जासूसी के लिए नहीं आई, वो भारत सचिन के लिए भी नहीं आई, बल्कि सीमा भारत आई है सलमान के लिए, इस रिपोर्ट में देखिए पूरा किस्सा क्या है.