Deshhit: `शहबाज़` की कटोरेबाज़ सरकार ने `हिंदू` सांसद का गिराया पुश्तैनी घर
Jun 28, 2023, 21:26 PM IST
Hindu's in Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू होना कितनी बड़ी सजा है ! इसका उद्धारण शहबाज़ सरकार ने दुनिया को दिखाया है. अब इमरान खान के करीबी और PTI से सांसद रहे लाल चंद्र माल्ही के घर को शहबाज़ सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया गया है.