Deshhit: उद्धव वाली गलती नहीं करेंगे शरद पवार ! बागी के खिलाफ भरी हुंकार
Jul 05, 2023, 22:52 PM IST
NCP में नंबर 2 का कद रखने वाले अजित पवार ने अपने चाचा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज अजित पवार ने अपने चाचा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. तो वहीं 82 वर्षीय शरद पवार ने भी अपने अनुभव को दर्शाते हुए हिदायत दे डाली है. अब देखना यह होगा कि महाराष्ट्र में NCP किसके हाथों में जाती है.