Deshhit: वायुसेना के करतब देख थर्रा उठेगा दुश्मन!
Jan 14, 2024, 20:02 PM IST
Deshhit: नए साल के आगाज़ से मकर संक्रांति तक देश की सेनाएं अपने पराक्रम का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय वायुसेना ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एयर शो किया. जिसे देख भारतवासी गर्वांवित हो गए तो देश के दुश्मन कांप उठे हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट...