Deshhit: हाफिज के घर में `स्ट्राइक`, पाक हक्का-बक्का
Sep 30, 2023, 00:24 AM IST
Deshhit: लश्कर ए तैएबा के चीफ हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान से बड़ा दावा सामने आया है, कहा जा रहा है कि सईद के बेटे का अपहरण हो गया है। ये खबर पाकिस्तान के पेशावर से आई है, पाकिस्तान की एजेंसियां हाफिज के बेटे का पता लगाने की कोशिश में हैं। बता दें कि हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 हमले का मुख्य आरोपी है।