Deshhit: सुनक क जय सियाराम की दुनिया में चर्चा, ब्रिटिश PM ने गर्व से कहा-मैं हिंदू हूं
Aug 16, 2023, 20:14 PM IST
Deshhit: सुनक क जय सियाराम की दुनिया में चर्चा हो रही है, ब्रिटिश PM ने ऋषि सुनक ने क्रैबिज यूनिवर्सिटी ने कहा कि गर्व से कहा-मैं हिंदू हूं। आपको बता दें ऋषि सुनक मुरादी बापू के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने हाथों में थाली लेकर आरती की।