Deshhit: LAC पर मिल गया `चीन` का पक्का इलाज ! उल्टे पांव भागेंगे चीनी सैनिक
Jul 28, 2023, 20:40 PM IST
चीन बॉर्डर पर भारत को लाल आंख दिखाता है. लेकिन, अब ये नया हिंदुस्तान है..जो देश जिस भाषा में समझना चाहेगा..भारत अब उसको उसी भाषा में समझाता है. चीनी सैनिकों को अब भारतीय सेना 'चाइनीज' भाषा में जवाब देने की तैयारी में हैं.