Deshhit: सीमा को माफ नहीं करेगा `आतंकिस्तान`, लोग कर रहे हैं फांसी की मांग
Jul 12, 2023, 02:20 AM IST
Deshhit: पाकिस्तानी महिला के ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में आ जाने के बाद देश में चर्चा हो रही है। वहीं पाकिस्तान के लोग Seema Haider के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि उसने हिंदुस्तान जाकर पाकिस्तान का अपमान किया है।