Deshhit: खुला `अतीक` के दफ्तर का दरवाजा, मिले काले कारनामों के लाल धब्बे !
Apr 24, 2023, 19:52 PM IST
Ad
Zee News संवाददाता प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पहुंचे है. जहां अतीक अहमद के ऑफिस में खून के धब्बे, चाकू समेत कई सबूत मिले है. इस दफ्तर में महिलाओं के कपड़े भी मिले है.