Deshhit: Gyanvapi में ASI सर्वे में मिली पत्थरनुमा आकृति `स्वयंभू भगवान शिव` हैं!
Aug 07, 2023, 02:36 AM IST
Deshhit: ज्ञानवापी में तीन दिन से चल रहे ASI सर्वे को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि वहां एएसआई को पत्थरनुमा आकृति मिली है। अब एएसआई तहखाने से आधुनिक मशीनों से जांच कर रही है। आज एएसआई की टीम ने गुंबद में सीटी लगाकर सर्वे किया।