Deshhit: दुनिया तो दुनिया...अब तो `किस्मत` भी कटोरेबाज़ Pakistan के मजे ले रही है
May 08, 2023, 20:17 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की किस्मत भी उनके साथ मजे ले रही है. दरअसल पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. जिसके बाद शहबाज़ शरीफ ने तारीफ़ों के पुल बांधने शुरू कर दिए. लेकिन पाकिस्तान को यह खुशी केवल 48 घंटों तक ही मिली.