Deshhit: 400 पार के लिए I.N.D.I.A गठबंधन और NDA के बीच तेज़ होगी आर-पार की लड़ाई | Modi Vs Mamta
Mar 01, 2024, 21:15 PM IST
PM Modi In Bengal: ममता दीदी के गढ़ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि अब 400 पार के लिए INDIA गठबंधन और NDA के बीच आर-पार की लड़ाई और तेज़ होगी. संदेशखाली के बहाने उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. साथ ही झारखंड-बंगाल और बिहार की उन 96 सीटों पर पूरा फोकस किया हुआ है. जहां से 400 पार करने की चुनौती दिखाई दे रही है.