Deshhit: अबकी बार, नारी शक्ति कराएगी 400 पार? | Loksabha Election 2024
Mar 03, 2024, 19:17 PM IST
Deshhit: खबर है 24 के रण में महिलाओ के दम की. बीजेपी ने 2024 के महामुकाबले के लिए दिल्ली के दंगल में दो महिला उम्मीदवारों को उतरा है. इन्हें पुराने और अनुभवी चेहरों की जगह मौका दिया गया है. तो मथुरा से नए उम्मीदवारों को दरकिनार कर हेमा मालिनी को हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. तो क्या बीजेपी का ये दांव उसे चुनाव जिताएगा, ये देखना होगा.