Deshhit: ऐसे तो खत्म हो जाएगा पाकिस्तान, TTP ने मचाई भयंकर तबाही!
Oct 03, 2023, 00:04 AM IST
पाकिस्तान आतंकी फैक्ट्री चलाने के चक्कर में खुद आतंकवादियों से घिर चुका है. TTP के आतंकी पाकिस्तान की सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान का जनरल मुनीर घबरा गया है. पाकिस्तान में एक-एक कर ठिकाने लग रहे हाफिज सईद के 'खास' आतंकी, जिस वजह से जनरल मुनीर और ISIS परेशान हैं.