Deshhit: यूक्रेन, अफगानिस्तान और अब सूडान, हर जगह भारतीयों की सुरक्षा पक्की
Apr 27, 2023, 20:37 PM IST
विदेशों में संकट के समय भारतीय सेना और सरकार ने समय-समय पर कई ऑपरेशन चलाकर भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया है. सूडान में जारी गृहयुद्ध में अबतक 600 से ज्यादा भारतीय स्वदेश आ चुके है.