Deshhit: वक्फ की जमीन अब संत नापेंगे?
Dec 29, 2024, 22:38 PM IST
प्रयागराज से साधु-संतों ने भी वक्फ की जमीन नापने का ऐलान किया है यानी वक्फ बोर्ड के बुरे दिन शुरु हो गये हैं.. अगले महीने प्रयागराज में महाकुंभ शुरु होगा..वहां धर्मसंसद बैठेगी..जिसमें विस्तार से वक्फ बोर्ड के खात्मे का प्लान तैयार होगा.. वक्फ बोर्ड के दावों पर विवाद होता रहा है..इसलिये संतों ने खुद ही वक्फ की संपत्ति नापने का फैसला कर लिया है.