Deshhit: योगी के मास्टरस्ट्रोक से मिट्टी में मिला अतीक का बाहुबल, अब होगा गुनाहों का हिसाब!
Mar 27, 2023, 20:31 PM IST
करीब 24 घंटे का सफर तय कर डॉन अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया. वह यहां पहले भी कैद रह चुका है. अतीक का बेटा अली भी इसी जेल में कैद है. उमेश यादव मामले में अब उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.