Deshhit: यूएई में UPI...कारोबार में आएगी नई ऊंचाई
Jul 16, 2023, 20:24 PM IST
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और यूएई के सफल दौरे से लौट कर आ गए..लेकिन इस दोरे में दुनिया के दो बड़े देशों के साथ भारत के आर्थिक समझौतों ने भारतीय रुपये की साख बढ़ा दी है..अब दुनिया में चर्चा हो रही है क्या भारत का रुपया ट्रेड के लिए डॉलर का विकल्प बन सकता है । क्या प्रधानमंत्री मोदी ने रुपये को और ज्यादा मजबूत करने का काम किया है । इस चर्चा के पीछे भारत और यूएई के बीच हुआ एक गेमचेंजर समझौता है जिसके मुताबिक अब भारत और यूएई डॉलर में नहीं रुपये और दिरहम में व्यापार करेंगे ।