Deshhit: भेड़ियों के खिलाफ गांव वालों ने खुद संभाला मोर्चा
Sep 03, 2024, 02:16 AM IST
आदमखोर भेड़ियों का जितना आतंक बहराइच में है..उतना ही आतंक यूपी के सीतापुर में भी है..यहां एक भेड़िया बड़ी ही चालाकी से एक बच्चे को रात के अंधेरे में अपना निवाला बनाने की कोशिश में था..लेकिन इसके बाद जो हुआ...भेड़िये को दुम दबा कर भागना पड़ा...क्योंकि बच्चे की मां ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पहले बच्चे को भेड़िये से छुड़ाया और पूरे गांव को अपनी हिम्मत का एहसास करा दिया.. अब गांव वालों ने खुद भी भेड़ियों को भगाने की ठान ली है.