Deshhit: हैदराबाद से हल्द्वानी...`दंगे की मनी`?
Feb 24, 2024, 00:00 AM IST
Deshhit: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है, नोटों से भरा बैग और इंस्टाग्राम पर डाले, सभी वीडियो अब पुलिस की नजर में हैं। हल्द्वानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, एसएसपी नैनीताल ने बताया कि अभी तक शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि हैदराबाद यूथ करेज के नाम से कोई ऑर्गेनाइजेशन है जिसके कुछ लोग हल्द्वानी आए थे, उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपूरा में कुछ लोगों को पैसा दिया है, कितना पैसा दिया. यह पैसा कहां से और किस खाते से आया इस पूरे मामले की जांच चल रही है, पुलिस के अलावा अन्य एजेंसी भी मामले की जांच में जुटी है.