Deshhit: भोजशाला में ASI को क्या-क्या मिला?
सोनम Mar 23, 2024, 20:23 PM IST Deshhit: भोजशाला मामले में कोर्ट के आदेश पर वैज्ञानिक सर्वे की शुरुआत हुई है और 6 हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। हिंदू पक्ष की अपना दावा है और मुस्लिम पक्ष के अपने तर्क हैं। सर्वे के पहले दिन क्या क्या हुआ इसी पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।