Deshhit: क्या है मोहन भागवत को मिली ASL सिक्योरिटी?
Aug 28, 2024, 23:36 PM IST
क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत की जान को खतरा है? क्या उन पर हमले की कोई साज़िश हो रही है? ये तमाम सवाल हैं जो बता रहे हैं कि ऐसी आशंकाओं को देखते हुए अब मोहन भागवत की सुरक्षा अचूक और अभेद्य हो जाएगी। IB के अलर्ट के बाद तय हुआ है कि भागवत को ASL सिक्योरिटी दी जाएगी। आपको बता दें कि देश में ऐसे केवल 6 ही अतिविशिष्ट लोग हैं जिनके पास ऐसी खास सुरक्षा व्यवस्था है। देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट