Deshhit: Super Blue Moon किसे कहते हैं, पूर्णिमा और Super Moon दोनों एक हैं ?
Wed, 30 Aug 2023-7:32 pm,
Deshhit: Super Blue Moon किसे कहते हैं, पूर्णिमा को Super Moon कहते हैं। बता दें कि पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती से 14 गुना बड़ा दिखता है, क्योंकि उस दिन धरती और चांद की दूरी सबसे कम होती है। ये कतई नहीं है कि चांद का आकार धरती से ज्यादा बढ़ जाता है, बस धरती से 14 गुना बड़ा दिखता है।