Deshhit: बंगाल में एंटी रेप बिल पेश, BJP ने साधा निशाना
Sep 04, 2024, 02:24 AM IST
डॉक्टर बेटी के लिए इंसाफ की मांग करते-करते कई हफ्ते हो गएकोलकाता में डॉक्टर अब भी न्याय के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच गृह मंत्रायल ने बंगाल सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर CISF के साथ हो रहे व्यवहार पर चिंता जताई है। वहीं बंगाल की सियासत में वायरस की एंट्री हो गई है.... ममता सरकार ने आज एंटी रेप बिल पेश तो किया..लेकिन इसे लागू करने को लेकर बीजेपी ममता सरकार को घेरे रही है... बंगाल में बवाल बहुत है !