Deshhit: योगी के `बुलडोजर मॉडल` का क्या होगा?
सोनम Jun 05, 2024, 22:46 PM IST NDA की बैठक खत्म हो गई है. 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों ने मोदी को समर्थन देने की लिखित गारंटी दी है. अखिलेश यादव, 37 सीटों के साथ अब यूपी में बड़ी सियासी ताकत बन गये हैं. चुनाव में उन्होंने यूपी की सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.. इसलिए समाजवादी पार्टी अब यूपी के बुलडोजर मॉडल पर रोक लगाने की डिमांड कर रही है. अखिलेश की पार्टी का दावा है कि जो वोट मिले हैं वो बुलडोजर मॉडल के खिलाफ डाले गये हैं. अब यूपी में बुलडोजर मॉडल का क्या होगा?