Deshhit: जहां शहबाज मांगने पहुंचे थे खैरात, वहीं हुआ PM Modi का भव्य स्वागत। PM Modi UAE Visit
Jul 16, 2023, 01:12 AM IST
Deshhit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फ्रांस यात्रा से लौटते हुए उस मुस्लिम मुल्क पहुंचे जिससे पाकिस्तान कर्ज मांगने पहुंचा था. इस मुस्लिम मुल्क UAE में पीएम मोदी का ऐसा भव्य स्वागत हुआ जिसे देखकर पाकिस्तान और दुनिया के अन्य देश चौंक गए. दरअसल पीएम मोदी जब UAE के अबू धाबी एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद UAE के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को मुलाकात के दौरान फ्रेंडशिप बैंड भी पहनाया. वहीं कई व्यापारिक मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच सहमति भी बनी. भारत और UAE ने साथ मिलकर आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा की.