Deshhit: आखिर कहां छुपा था शाहजहां शेख ?
Mar 01, 2024, 06:16 AM IST
Deshhit: बंगाल के संदेशखाली का खलनायक शाहजहां शेख को बीजेपी छोटा दाऊद भी कह रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिरकार 55 दिन तक शेख शाहजहां कहां पर छिपा रहा ? पश्चिम बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर नहीं पाई या गिरफ्तार करना नहीं चाहती थी ?