Deshhit: देवभूमि के असली गुनहगार कौन ?
Feb 11, 2024, 20:11 PM IST
Haldwani Violence Update: देवभूमि जैसे पवित्र स्थान पर 8 फरवरी को दिल दहला देने वाली जो हिंसा हुई. उसकी दहशत में अब भी लोग सहमे हुए हैं. आज हल्द्वानी में पैरामिलिटी फोर्स की कंपनियां भी पहुंचने लगी है. समाजवादी पार्टी के एक नेता के भाई समेत 5 लोगों को आज गिरफ्तार किया है. वहीं हल्द्वीनी गलियां सुनसान पड़ी हैं. लोग मजबूरी में घर छोड़ कर जाना चाहते हैं.