Deshhit: 138 वोटर्स का `पिता` मुन्ना कुमार कौन?
Dec 04, 2024, 23:52 PM IST
बिहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बूथ की वोटर लिस्ट में 138 लोगों के पिता का नाम “मुन्ना कुमार” दर्ज है। हिंदू हो या मुस्लिम, सभी के पिता वाले कॉलम में यही नाम लिखा है। सवाल उठता है कि आखिर ये मुन्ना कुमार कौन हैं? क्या ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही है?