Harda Blast Update: हरदा में धमाका हुआ, सब तबाह हुआ?
सोनम Feb 07, 2024, 00:00 AM IST हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट लापरवाही का सबसे ताज़ा विस्फोट है. जिसका सबसे बड़ा कसूरवार वो सिस्टम नजर आता है जिसपर इस तरह के हादसों को रोकने की जिम्मेदारी होती है. कमाल देखिए, विस्फोट आज सुबह करीब 11 बजे हुआ...लेकिन कई घंटे बीच जाने के बाद भी ना पुलिस-प्रशासन को ये पता है कि हादसे की वजह क्या है ? और ना ये पता है कि इसका जिम्मेदार कौन है ?