Deshhit: यूपी में पत्थरबाजों की निशाने पर क्यों आई RSS?
Jul 31, 2024, 02:08 AM IST
अब देशहित में हम आपसे पूछ रहे हैं. क्या यूपी में आरएसएस की शाखा चलेगी तो कट्टरपंथियों का पत्थर चलेगा? ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि लखनऊ के एक मंदिर परिसर में संघ की शाखा के दौरान पत्थरबाजी की गई.