Deshhit: प्रशासन को जगाया... मॉल बंद कराया! | Galaxy Blue Sapphire Mall | Noida Police
Mar 04, 2024, 20:03 PM IST
Deshhit: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसे जी न्यूज की खबर का असर हुआ है। इस हादसे के मॉल प्रशासन ने बेशर्मी की इंतहा करते हुए मॉल को रात भी खोले रखा। पुलिस प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए मॉल को सील नहीं किया। जी न्यूज ने इसे मुहिम बनाकर मॉल को सील करना पड़ा।