Pakistan: पाकिस्तान में कुछ लोगों ने करा दी बेइज्जती!
Feb 27, 2024, 21:14 PM IST
Deshhit: पाकिस्तान में कुछ मौलवियों की नासमझी की वजह से एक लड़की की जान खतरे में पड़ गई और अब पूरा पाकिस्तान इन मौलवियों को कोस रहा है । लाहौर में एक महिला दुबई से ड्रेस खरीदकर लाहौर के बाज़ार में पहुंची. महिला के ड्रेस में अरबी में हलवा शब्द लिखा था लेकिन मौलवियों को लगा कि महिला की ड्रेस में कुरान की आयतें लिखी हैं. इसके बाद लाहौर के बाज़ार में सैकड़ों लोग लड़की की जान लेने के लिए इकट्ठे हो गए । ये सब कुछ लाहौर में उस वक्त हो रहा है जब पंजाब में नई मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ सदन के अंदर महिलाओं की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बता रही हैं.